Posts

Showing posts from November, 2021

कवि और धनवान आदमी🙏🙏

Image
कवि और धनवान आदमी🙏🙏  एक दिन एक कवि किसी धनी आदमी से मिलने गया और उसे कई सुंदर कविताएं इस उम्मीद के साथ सुनाईं कि शायद वह धनवान खुश होकर कुछ ईनाम जरूर देगा। लेकिन वह धनवान भी महाकंजूस था, बोला, “तुम्हारी कविताएं सुनकर दिल खुश हो गया। तुम कल फिर आना, मैं तुम्हें खुश कर दूंगा।”       ‘कल शायद अच्छा ईनाम मिलेगा।’ ऐसी कल्पना करता हुआ वह कवि घर पहुंचा और सो गया। अगले दिन वह फिर उस धनवान की हवेली में जा पहुंचा। धनवान बोला, “सुनो कवि महाशय, जैसे तुमने मुझे अपनी कविताएं सुनाकर खुश किया था, उसी तरह मैं भी तुमको बुलाकर खुश हूं। तुमने मुझे कल कुछ भी नहीं दिया, इसलिए मैं भी कुछ नहीं दे रहा, हिसाब बराबर हो गया।” Read Other Story   कवि बेहद निराश हो गया। उसने अपनी आप बीती एक मित्र को कह सुनाई और उस मित्र ने बीरबल को बता दिया। सुनकर बीरबल बोला, “अब जैसा मैं कहता हूं, वैसा करो। तुम उस धनवान से मित्रता करके उसे खाने पर अपने घर बुलाओ। हां, अपने कवि मित्र को भी बुलाना मत भूलना। मैं तो खैर वहां मैंजूद रहूंगा ही।” Read Other Story   कुछ दिनों बाद बीरबल की योजनानुसार कवि के म...

लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते हैं ? Why people don't get rich?

Image
  लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते हैं ?   ( Why people dont get rich? )             अमीर बनना कोई बड़ी बात नहीं हैं और अमीर बनना कोई छोटी बात भी नहीं है ये सब आपकी मेहनत पर निर्भर करता है.  यदि आप दिन रात मेहनत कर रहे हैं, खून पसीना बहा रहे हो तो अच्छी बात है| कौन नहीं चाहता अमीर बनना, कौन नहीं चाहता की उनका नाम हो दुनिया में उन्हें लोग जाने और पहचाने.  लेकिन सबसे बड़ी बात तो ये है की आपके पास समय बहुत कम है और पाना बहुत कुछ हैं| आपको इसके लिए सबसे पहले तो एक काम करना होगा.  आपको ये बात जांचनी पड़ेगी की आप काम किस प्रकार का कर रहे हो ? यदि आप पूरी मेहनत कर रहे हो और सफलता आपके हाथ नहीं लग रही हो तो आपको ये देखना है की आप के व्यवसाय में भविष्य कितना है, भविष्य में आपके काम की कितनी मांग है.  यदि आपके काम का भविष्य नहीं है तो यकीन मानिये आपके काम को आप द्वारा छोड़ देना ही सही रहेगा|  मैं ये नहीं कह रहा हूँ की आप अपने काम को आज अभी इसी समय छोड़ दो ये बात तो आपको देखनी है समझनी है| जब तक कोई अन्य काम की शुरुआत नहीं होती तब तक आप व...

Popular posts from this blog

अगर बुरा वक़्त चल रहा है तो सब्र करो Motivational story in Hindi for Students

सफलता का रहस्य 🙏🙏

लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते हैं ? Why people don't get rich?